Saturday, January 24, 2026
Homeजन चेतनाबाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय : गोविंद सिंह ठाकुर

बाबासाहेब का योगदान अविस्मरणीय : गोविंद सिंह ठाकुर

रेणुका गौतम, लाहौल-स्पीति: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जाहलमा में बाबा साहिब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के सम्मान में एक संगोष्ठी रखी गई। गोविंद सिंह ठाकुर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर भारत ही नहीं दुनिया भर में जाना पहचाना और विशेष सम्मान के योग्य नाम है। इन्होंने हमारे देश को संविधान दिया है समाज के हर दर्जे को सम्मान दिया है। अतः उनकी शिक्षाओं से रूबरू होना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। यही वजह है कि बाबा साहेब की जयंती के पश्चात भाजपा ने देशभर में उनकी शिक्षाओं से आम जनता को जागरूक करवाने का निर्णय लिया है।

गोविंद सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के अमूल्य योगदान को कतई नहीं बुलाया जा सकता, अतः हम सभी को उनके अमूल्य योगदान के लिए हमेशा आभारी रहना होगा।

Most Popular