Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूतथ्यों को जान बयान बाजी करे कांग्रेसी :आदित्य

तथ्यों को जान बयान बाजी करे कांग्रेसी :आदित्य

रेणुका गौतम

हिमाचल में हो चुके हैं 1,72,000 टेस्ट

कुल्लू जिला में हो चुके हैं 75 सौ से ज्यादा करोना टेस्ट

कुल्लू : जिला भाजपा प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कांग्रेस के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही कोविड टेस्टिंग के ऊपर सवाल उठाए गए हैं।
आदित्य गौतम का यह कहना है कि आधुनिक तकनीक के जरिए टेस्टो में वृद्धि की जा रही है जिसका एक उदाहरण रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन रियल टाइम पॉलीमराइज चैन रिएक्शन तकनीक के जरिए करोना टेस्टिंग की जा रही है और यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है । अभी तक अगर जिला कुल्लू की बात की जाए तो 7500 के करीब टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा कुल्लू में आधुनिक सीबी एन ए ए टी से टेस्ट एवम ट्रूनेट मशीन को भी इंस्टॉल कर दिया गया है जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा और किसी भी संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट 1 से 2 घंटे के भीतर आ जाएगी। यह आधुनिक तकनीकें हिमाचल प्रदेश सरकार की टेस्टिंग की क्षमता को मजबूती प्रदान करेगा। आदित्य गौतम का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जाकर टेस्टिंग की जा रही है और इसके अलावा कुल्लू के स्वास्थ्य विभाग के पांचों ब्लॉक को में बूथ भी बनाए गए हैं और लोगों की बूथ स्तर पर भी सैंपलिंग की जा रही है। रोजाना जिला कुल्लू के निरमंड आनी के सैंपल को इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में भेजा जा रहा है, और बंजार जरी व नगर ब्लॉक के सैंपल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भेजे जाते हैं। इस तरह से डेढ़ सौ से ढाई सौ सैंपल रोजाना टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर के बारे में बात करते हुए कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेंटर में हैं वहां पर सफाई व्यवस्था के माध्यम से सैनीटाईजेशन करवाई जाती हैं । हर क्वारंटाइन सेंटर में 7 से लेकर 36 शौचालय तक की संख्या उपलब्ध है, जिन्हें नियमित साफ किया जाता है। साथ ही आदित्य ने कोरोना महामारी को लेकर दुकानदारों की सुविधा को लेकर कहा है कि कोई भी दुकानदार बूथ स्तर पर जाकर निशुल्क कोरोना टेस्ट करवा सकता है । हालाँकि हिमाचल में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है, मगर फिर भी दुकानदारों के कोरोना वायरस की टेस्टिंग की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा एसआरएल लैब मंडी में भी रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से करोना की जांच करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। यह सभी आधुनिक टेस्टिंग के माध्यम हैं जिनसे टेस्टिंग की क्षमता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह बयान बिल्कुल गलत है जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार की टेस्टिंग क्षमता पर सवाल उठाए गए हैं। हर जिले में संस्थागत क्वारंटाइन बनाए गए हैं जहां पर बाहर से आए हुए लेबर को क्वारंटाइन किया जा रहा है और उनकी टेस्टिंग हो रही है। इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस में 3 प्रोग्राम ऑफिसर्ज की तैनाती भी की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अब तक लगभग 1,72,000 टेस्टिंग मुहैया करवाई जा चुकी है। इसके अलावा भारत सरकार के सौजन्य से इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च न्यूरो सर्जन स्टडी जिला कुल्लू के अंदर की जिसमें उन्होंने पांचों ब्लॉकों से 10 अलग-अलगजगहों से 405 सैंपल लिए और वह 405 सैंपल नेगेटिव पाए गए जो कि अपने आप में एक बड़ी राहत है कि कुल्लू जिला के अंदर किसी तरह का कोई भी इस कम्युनिटी स्प्रेड नहीं है ।
आदित्य काकहना हैं कि मात्र बयान देने के लिए बयानबाजी न की जाए बल्कि ऐसे मुश्किल वक्त में महामारी से निपटने के लिए मिल-जुल कर जनता की मदद और सही मार्गदर्शन किया जाना कहीं अधिक जरूरी है।

Most Popular