Saturday, January 24, 2026
Homeshimlaकांग्रेस में फूट , डिप्टी मेयर नाराज : डेजी

कांग्रेस में फूट , डिप्टी मेयर नाराज : डेजी

शिमला, भाजपा शिमला जिला की प्रभारी डेजी ठाकुर ने कहा कि नगर निगम शिमला में आज कांग्रेस के मेयर और डिप्टी मेयर का चयन हुआ, इसमें भी कांग्रेस पार्टी के अंदर फूट साफ दिखाई दी जब डिप्टी मेयर ने स्वयं ही कार्यभार संभालने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से साफ दिखाई देता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है।
डिप्टी मेयर ने अपना रोष जनता के बीच स्पष्ट रूप से प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी झूठी गरंटिया देकर सत्ता में आई है, उसी प्रकार से केवल चुनावों को प्रभावित करके नगर निगम में कांग्रेस पार्टी ने अपना परचम लहराया है।

Most Popular