Saturday, October 11, 2025
Homeकुल्लूलग घाटी में फटा बादल, प्रशासन जुटा राहत कार्यों में 

लग घाटी में फटा बादल, प्रशासन जुटा राहत कार्यों में 

 

ज़िला भर में भारी बरसात से नुकसान 

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला कुल्लू की लग घाटी में पिछली रात बादल फट जाने से यहां बहने वाले भू-भू नाले में अचानक बाढ़ आ गई। जिसके चलते नाले के साथ वाली सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई, कई दुकानें नष्ट हो गई, घरों में मलवा आ गया और दो गाय भी बह गई है। यहां कुच्छेक पुल भी बहने से 5 पंचायतें प्राभावित हुईं हैं। ज़िला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का जायजा लिया और राहत कार्य में जुट गया है। साथ ही क्षेत्र में बिजली पानी की व्यवस्था भी ठप है।

 घटना स्थल पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता बी आर नेगी भी पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर जानकारी दी और बताया कि इस क्षेत्र में बादल फटने से बहुत सारे पल छोटे-बड़े पुल बह गए हैं जिससे कि क्षेत्र की आपसी क्षेत्र की पंचायत का आपसी संपर्क कट गया है उन्होंने कहा है कि विभाग ने विभाग राहत कार्य में जुट गया है और वह मार्गों को दुरुस्त करने में लगा है साथी उन्होंने जनता से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। 

 उपायुक्त कल्लू तोरल एस रवीश ने भी तुरंत घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। फिर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्षेत्र में बादल फटने की पुष्टि की और बताया कि लग घाटी में इस समय सड़क और बिजली की सुविधा ठप्प है। प्रशासन द्वारा इन सुविधाओं को बहाल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस मौके पर भारी बरसात के चलते हैं जिला भर में हुए नुकसान को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब अढाई बजे लग वैली में बादल फटने से सरबरी नाले में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया। जिससे भूतनाथ पुल की सड़क को भारी क्षति पहुँची है। उन्होंने बताया कि एहतियातन लोक निर्माण विभाग और पुलिस को पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद करने के  निर्देश जारी किये गए हैं। लोगों से भी इस पुल का उपयोग न करने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हनुमानी बाग में इसी खड्ड पर बना पैदल पुल भी बह गया है।

 उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को भूतनाथ पुल और लग वैली का दौरा कर बादल फटने व भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग और  पुलिस को लोगों कि सुरक्षा को देखते हुई पुल पर आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी इस पुल का उपयोग नहीं करने की भी अपील की। और लोगों से अपील की कि वे मौसम विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का अनुपालन करें तथा अनावश्यक यात्राओं से बचें। उन्होंने कहा कि लगातार वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए लोग इन स्थानों के नजदीक न जाएं।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि बीती रात लग वैली में बादल फटने और भारी वर्षा के कारण कई सड़कें, पुल और लोगों की निजी सम्पत्तियाँ प्रभावित हुई हैं।  उन्होंने बताया कि लग वैली में  रोपडी-भुट्टी का पुल और  सुम्मा का शमशान घाट बह गया है। इसके अतिरक्त  इस वैली कि  पंचायतों को जोड़ने वाली कुछ सड़कों को भी भारी नुकसान होने से बाधित हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मानसून सीजन के दौरान अब तक जिला में 8 पक्के और 2 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, जबकि 14 पक्के और 17 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि लग वैली, कोली विहार, मनीकरण और खराल क्षेत्र में कुल 81 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बंजार और सैंज में बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थलोट में भूस्खलन के कारण बिजली लाइन को फिर नुकसान होने के कारन आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कुल्लू क्षेत्र की 39, लारजी की 9 और आनी क्षेत्र की 19 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हुई हैं।

उपायुक्त ने बताया कि एनएच-3 को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, जबकि एनएच-305 कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है और इसे खोलने का क्रय जारी है । उन्होंने बताया कि  रोपा के पास मार्ग अवरुद्ध होने से 100 के करीब गाड़ियां फंसी हुई हैं। इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है तथा यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने बताया  कि वर्तमान में बंजार उपमंडल में 34, निरमंड में 37, कुल्लू में 30 और आनी में 3  सम्पर्क सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य लगातार जारी है। उपायुक्त ने  लोगों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें, प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Most Popular