Friday, December 13, 2024
Homeशिमलाचौपाल के चिनवा नाले में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत

चौपाल के चिनवा नाले में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत

चौपाल मुख्यालय से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत ननहार के चिवना बदलवाग में चिवना नाला के समीप एक आल्टो कार एचपी/08-2060 गहरे नाले में नीचे जा गिरी जिस में सवार दो ब्यक्तियों में से एक की मौत हो गई है एक ब्यक्ति घायल है मृतक की पहचान सूरज आयु करीब 13 वर्ष ग्राम ननहार के रूप में की गई है एक अन्य घायल योगेंद्र कुमार आयु करीब46 अध्यापक देहा स्कूल ग्राम ननहार वासी है।

घायल को स्थानीय लोगो ने ढांक से उठा कर सड़क लाया और उपचार के लिए  आईजीएमसी ले कर चले गए है दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार ग्राम पंचायत ननहार की प्रधान लीला देवी के पति की थी वो देहा से अपनी कार से घर ननहार आ रहे थे मृतक इन का भतीजा बताया है, हादसा इतना दर्दनाक है चिवना नाला से नीचे डायरेक्ट शापडा दिखता है जो करीब नीचे पौना कि मी होगा, प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक उन्होंने कार को गिरते देखा और दौड़ कर घटना स्थल पर आ कर नीचे नाले में बचाव के लिए उतरे गनीमत है ये दिनों कार से नाले में ऊपर ही बाहर गिरे मिले कार के भीतर अगर नीचे तक जाते तो और दुखद हो जाता कार मौके पर नीचे इकट्ठी हो कर गेंद  की तरह हो चुकी है लोग कार तक नीचे गए उस मे कोई अन्य नही था, रात के अंधरे में लोगों से जो बनपाया काफी मुश्किल से ढांक से इन दोनों को बहार निकाला दुर्घटना के तुरंत बाद परिवार के लोग भी मौका पर पहुच गए थे इस दुर्घटना के बाद से इलाके में शोक लहर  लहर छा गई है,

Most Popular