ऊना : जिला ऊना के बंगाणा में शनिवार देर रात को पुलिस ने नाके के दौरान कार में सवार तीन युवकों से 5.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।
तीनों युवक हमीरपुर जिले से संबंध रखते हैं। आरोपित 20 से 25 वर्ष के बीच आयु वर्ग के हैं। बंगाणा पुलिस ने विशेष जांच दस्ते के साथ डूमखर पुल के समीप नाकाबंदी कर रखी थी। वाहनों की तलाशी के दौरान कार नंबर hp -22 c -6298 से टीम ने चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने कार में सवार अनुज कुमार निवासी रंगस ज़िला हमीरपुर, सुशील बग्गा वार्ड 6 हमीरपुर और दीपक ठाकुर निवासी गोंडा जिला हमीरपुर को गिरफ़्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।