Thursday, November 21, 2024
Homeचुनावमुख्य चुनाव अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

मुख्य चुनाव अधिकारी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

 

शिमला; मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने आज जिला शिमला के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय संजौली, रावमापा पोर्टमोर तथा रावमापा छोटा शिमला में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी उनके साथ रहे तथा स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी ने बताया कि मतदान के लिए जिला शिमला में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं तथा त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई है। परिसर के भीतर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। चौबीस घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए मुख्य घेरे में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, दूसरे घेरे में राज्य पुलिस और तीसरे घेरे में जिला पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी रिटर्निंग अधिकारी दिन में दो बार सुबह व शाम स्वयं व्यक्तिगत रूम से स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं और इसकी रिपोर्ट भी दे रहे हैं। 

Most Popular