Saturday, July 27, 2024
Homeसिरमौरपशु को बचाते हुए कार हुई दुर्घटनाग्रस्त.. चालक की मौत

पशु को बचाते हुए कार हुई दुर्घटनाग्रस्त.. चालक की मौत

सिरमौर ; हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक सड़क हादसा सामने आया है।मामला देहरादून-चंडीगढ़ NH-07 पर पांवटा साहिब का है जहां सड़क पर पशु को बचाते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गयी हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायल को अस्पताल ले जाते हुएकक्षव उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कमल निवासी भटनोल जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। 

जानकारी के मुताबिक केशव चौहान पुत्र पूर्ण चन्द चौहान निवासी गांव मकान नंबर 113 शुभखेड़ा पावंटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे जब वह अपने दोस्त नितिन पुंडीर के साथ गाड़ी में बातापुल से पांवटा की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक स्विफ्ट कार उनकी कार के आगे चल रही थी। आगे चलने वाली कार जब भुपपुर के पास पहुंची तो कार के आगे अचानक गाय आ गई। जिस कारण कार चालक ने गाड़ी को रोड से बाहर की तरफ मोड़ दिया और दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हाइड्रा के टायर से टकराने के बाद कार घूमकर उल्टी दिशा में हो गई कार गाड़ी चालक खिड़की से बाहर गिर गया। अपनी कार रोककर स्विफ्ट कार के चालक कमल को घायल अवस्था में उठाया। परन्तु कार चालक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पांवटा साहिब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।

वहीं, पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि कार दुर्घटना में युवक की मौत हुई है।

Most Popular