Sunday, January 19, 2025
Homeचंबाचंबा जोत मार्ग पर भारी भूस्खलन -एक जेसीबी और पिकअप मलबे में...

चंबा जोत मार्ग पर भारी भूस्खलन -एक जेसीबी और पिकअप मलबे में दफ़न

चंबा जोत मार्ग पर मंगला के पास देर रात भारी भूस्खलन से 100 मीटर सड़क धंस गई है। मौके पर सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर रही जेसीबी चालक समेत दब गई वहीं पिकअप भी मलबे की चपेट में आ गई।

पिकअप चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए छलांग लगाकर अपनी जान बचाई पिकअप चालक का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवा दिया है। लेकिन 5 घंटे बाद भी जेसीबी चालक का कोई सुराग नही मिल पाया है।

उधर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू किया गया है लेकिन अभी तक जेसीबी चालक और जेसीबी का कोई पता नहीं चल पाया है। एस पी चंबा डॉ मोनिका ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुच गयी थी। जोत ओर खजियार की ओर जाने वाले वाहनों को अब वाया बनीखेत व डलहौज़ी के रास्ते भेजा जा रहा है।

Most Popular