Thursday, November 21, 2024
Homeशिमलासील्ड सड़कों पर वाहन न ले जाने के विरोध में फिर सड़कों...

सील्ड सड़कों पर वाहन न ले जाने के विरोध में फिर सड़कों में उतरे वकील …किया बालूगंज में चक्का जाम

शिमला : सील्ड सड़कों पर वाहन न ले जाने के विरोध में शहर के अधिवक्ताओं ने अदालत की कार्यवाही में मंगलवार को हिस्सा नहीं लिया। शिमला पुलिस ने अधिवक्ताओं के वाहनों को सील्ड सड़कों पर जाने की छूट को खत्म कर दिया है। इसके बाद से वकील लगातार इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। जिला बार एसोसिएशन आगामी रणनीति बनाने के लिए  कोर्ट में आम सभाकी l दोपहर बाद बालूगंज में वकीलों का धरना शुरू हो गया । उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रास्ता भी रोका ।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सरकेक ने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक उन्हें भी प्रतिबंधित मार्ग से चलने की छुट नही मिल जाती क्योंकि यह वीआईपी कल्चर के खिलाफ लड़ाई है । यह सड़कें शिमला की जनता के टैक्स के पैसे से बनती है इसलिए यह सड़कें वीआईपी के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए होनी चाहिए और इस सुविधा का लाभ प्रत्येक नागरिक को ।

Most Popular