Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूकेंद्र सरकार पूरे देश में चाहती है तानाशाह शासन  : प्रशांत शर्मा

केंद्र सरकार पूरे देश में चाहती है तानाशाह शासन  : प्रशांत शर्मा

 केंद्र सरकार पर लगाया विपक्ष का गला घोंटने का आरोप

रेणुका गौतम, कुल्लू : “वर्तमान समय में केंद्र सरकार लगातार निरंकुश होती जा रही है और जो उसने केजरीवाल के साथ गत रात्रि व्यवहार किया है आम आदमी पार्टी उसका घोर विरोध करती है। और ऐसी हरकतों को किसी भी प्रकार से लोकतंत्र का हिस्सा नहीं कहा जा सकता है”, यह कहना है आम आदमी पार्टी के मंडी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी कैप्टन प्रशांत शर्मा का। दरासल वह ज़िला मुख्यालय कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

 अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को जमकर कोसा और कहा कि केंद्र सरकार का जो सपना देश में बीजेपी का तानाशाह शासन स्थापित करने का है वह कभी पूरा नहीं हो पाएगा। क्योंकि सरकार भले ही रूस या नॉर्थ कोरिया की राह पर चलना चाह रही है, परंतु देश भर में लोकतंत्र आज भी जिंदा है। चाहे कोई सत्ता के नशे में चूर होकर कितनी ही मनमानी क्यों न करना चाहे लेकिन लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी का हरेक कार्यकर्ता जनता के घरद्वार जाकर लोकतंत्र और उसमें सम्मिलित अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करेगा और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी नागरिकों को मज़बूत स्तंभ की भांति खड़ा करेगा।

प्रशांत शर्मा ने कहा कि पूरा देश जानता है कि केजरीवाल ने दिल्ली में विकास के लिए कितने अथक प्रयास किए हैं उन्होंने वहां पर कितने स्कूल खुलवाए, अपने क्षेत्र में विकास के लिए कितना अधिक योगदान दिया है। लेकिन ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के देश भर में हो रहे विस्तार की रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार सकते में आ गई है। और बोखलाहट की वजह से ही वह आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए तत्पर है। केंद्र सरकार का केजरीवाल के खिलाफ किया जाने वाला व्यवहार पूरी तरह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। दरअसल केंद्र सरकार अपने देश में किसी भी प्रकार का विपक्ष चाहती ही नहीं है। वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की पार्टी का ही पूरे देश में कब्ज़ा चाहती है।

प्रशांत शर्मा का यह भी कहना है कि जिस पीएमएलए एक्ट का हवाला देकर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है वह एक्ट दरअसल आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल होता है न कि अपने मुताबिक हर किसी के खिलाफ। लेकिन आने वाले समय में आप अपने रोष को बड़े स्तर पर प्रदर्शित करेगी।

Most Popular