Saturday, January 25, 2025
Homeहमीरपुरनवांशहर से लल्यार आकर मनाया अनुराग के मंत्री बनने का जश्न

नवांशहर से लल्यार आकर मनाया अनुराग के मंत्री बनने का जश्न

रजनीश शर्मा
हमीरपुर :
पंजाब के नवांशहर ज़िले से आए भाजपा समर्थकों ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लल्यार में अनुराग ठाकुर के मंत्री बनने का जशन मनाया । ये लोग मूल रूप से तो पंजोत व लल्यार क्षेत्र से हैं लेकिन नवांशहर में काफ़ी समय से सेटल हो गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पहुँचे । धूमल के सभा स्थल पर पहुँचते ही उनका ढोल की थाप पर स्वागत किया । लोगों में इस मौक़े पर ख़ूब जोश देखा गया।
प्रो धूमल ने अपने सम्बोधन में नवांशहर से आए लोगों का आभार जताया जिन्होंने अपनी माटी में आकर जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी दो सीटों तक सीमित थी लेकिन लगातार अब दूसरी
बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर देश को मज़बूत कर रही है। धूमल ने कहा कि अनुराग के मंत्री बनने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र ,प्रदेश व देश का विकास होगा ।इस मौक़े पर संजीव भारद्वाज ज़िला अध्यक्ष नवाँशहर ज़िला भाजपा , डिम्पल भारद्वाज ,महामंत्री पंजाब महिला मोर्चा ,सतीश तेजपाल उपाध्यक्ष ज़िला भाजपा नवाँशहर ,संतोष कुमारी शर्मा ज़िला सचिव ,कर्ण धीमान ज़िला युवा मोर्चा अध्यक्ष, लक्की शर्मा महासचिव युवा मोर्चा ,विशाल शर्मा उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ,विक्रम शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा मंडल नवाँशहर प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Most Popular