नाहन: हिमाचल प्रदेश के नाहन में एक सड़क हादसे के दौरान दो युवकों की मौत हो गई ।यह घटना बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो भाईयों के साथ घटी ।
हादसा कालाअंब कॉलेज से करीब 15 किलोमीटर दूर हरियाणा के नारायणगढ़ में चुंगी के समीप हुआ। जब कॉलेज की बस तेज रफ्तार से हाईवे पर जा रही थी। इस दौरान बस ने अचानक बिना इंडीकेटर दिए दिशा बदली और यह बाइक सवार युवक इसकी चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने कुछ दोस्तों के साथ हेमकुंड साहिब जा रहे थे। जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक फरार है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी जांच शुरू कर दी है।