Saturday, July 27, 2024
Homeमंडीबीएसएल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान की गोली लगने से...

बीएसएल प्रोजेक्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान की गोली लगने से मौत

गोली खुद चली या फिर जवान ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम से चलेगा पता

सलापड़ में स्विच यार्ड परिसर में संतरी की ड्यूटी पर तैनात था चौथी वाहिनी जंगलबैरी का सुशील कुमार

फोरेंसिक विशेषज्ञ जांच में जुटे, शव पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा

मंडी : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के उपक्रम ब्यास सतलुज लिंक प्रोजेक्ट के सलापड़ स्विच यार्ड में संतरी ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान की गोली लगने से मौत हो गई। प्रोजेक्ट की सुरक्षा का दायित्व चौथी वाहिनी जंगलबैरी के जवान संभाल रहे हैं। गोली खुद चली या फिर जवान ने आत्महत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का पता चल पाएगा। फोेरेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है। सुरक्षा में तैनात जवान एसएलआर जैसे अाधुनिक हथियारों से लैस है। पुलिस ने जवान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। बिलासपुर जिला के जाबली का रहने वाला सुशील कुमार वीरवार रात स्विच यार्ड परिसर में ड्यूटी पर तैनात था। सुबह पांच बजे के करीब उसे अपनी पोस्ट पर उसके कुछ साथियों ने घायल हालत में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी और सुशील को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली सुशील की ठोडी से होकर खोपड़ी से पार निकल गई है। उसकी बाजू पर भी चोट के निशान है। इससे आशंका जताई है एसएलआर से अचानक गोली चलने से यह हादसा पेश आया है। हालांकि अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जवान ने आत्महत्या की है या फिर अचानक गोली चलने से हादसे का शिकार हुआ है। फोरेंसिक विशेषज्ञ इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

प्रेम सिंह, सुरक्षा अधिकारी, बीएसएल प्रोजेक्ट सुंदरनगर

Most Popular