Saturday, September 14, 2024
Homeकुल्लूBreaking:बंजार के पलाच में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ,एक की मौके पर मौत और...

Breaking:बंजार के पलाच में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त ,एक की मौके पर मौत और एक घायल

रेणुका गौतम

कुल्लू : बंजार के पलाच के पास अभी अभी HP-01K-3043 अल्टो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई l गाड़ी बंजार से पलाच की तरफ जा रही थी l मृतक की पहचान तेजस्वी पुत्र जय सिंह निवासी फागु धार उम्र 28 साल हुई ।घायल ड्राइवर देवराज पुत्र कर्म सिंह निवासी दुगा उम्र 27 साल है।

गाड़ी सड़क से लगभग 500 से 600 फुट गहरी खाई में नीचे गिरी है। इस गाड़ी में 2 सवारियां बैठी थी एक की मौके पर मौत हो गई l दूसरा बुरी तरह घायल हुआ हैं घायल को बंजार अस्पताल लाया गया। एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की हl

Most Popular