Tuesday, September 16, 2025
Homeकांगड़ाबॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने मैक्लोडगंज मे की आत्महत्या

बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने मैक्लोडगंज मे की आत्महत्या

 बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। आसिफ बसरा बीते कुछ सालों से मैक्लोडगंज में किराये पर मकान लेकर एक विदेशी महिला मित्र के साथ रह रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड पर स्थित एक कैफे के पास आत्महत्या की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार को अपने कुत्ते को घुमाने निकले थे।घर लौटकर उन्होंने कुत्ते की ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। हालांकि आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है। बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने जब वी मेट, एक विलन, फ्रीकी अली, लम्हा, वन्स अपाऊन ए टाइम इन मुंबई, वेब सीरीज हॉस्टेजस सहित कई मलयालम और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। 

Most Popular