Saturday, January 24, 2026
Homeशिमलाभाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने सांझा किया वर्चुअल रैली का...

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने सांझा किया वर्चुअल रैली का समय

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल ने बताया कि कल 21/06/2020 को संसदीय क्षेत्रश: बैठक webex के माध्यम से आयोजित होगी।
जिसका समय क्रमश: है शिमला एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का 5:00-6:00 PM एवं कांगड़ा एवं मंडी संसदीय क्षेत्र का 6:00-7:00 PM होगा।

उन्होंने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जमवाल, राकेश जमवाल एवं त्रिलोक कपूर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उनके निवास पर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा भी की ।

Most Popular