Saturday, February 15, 2025
Homeहमीरपुरभाजपा अध्यक्ष अपनी पार्टी की चिंता करें जहां आंतरिक कलह चरम पर...

भाजपा अध्यक्ष अपनी पार्टी की चिंता करें जहां आंतरिक कलह चरम पर :दीपक शर्मा

रजनीश शर्मा

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें भाजपा के अंदर कलह की चिंता करने की सलाह दी है। कांग्रेस  पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर और नेताप्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नाम का फोबिया हो गया है।उन्होंने कहा कि मोदी समेत भाजपा के सभी नेता अब जुमलेवाज़ बन चुके हैं।तथ्यों पर,गम्भीर बात करने की क्षमता और क़ाबलियत खत्म हो चुकी है।जिस ओछी भाषा में सत्ती बात करते हैं और हल्की बात करते हैं उससे अब प्रदेश की जनता भी जान गई है कि भाजपा नेताओं के पास जुमलों के अतिरिक्त कुछ नहीं है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अपनी पार्टी की चिंता करें जहां आंतरिक कलह चरम पर है।मुख्यमंत्री जय राम, नड्डा और अनुराग से डर रहे हैं।कांगड़ा में धवाला और किशन कपूर मोर्चा खोले हुए हैं।दूसरी ओर सत्ती कांग्रेस पर टिप्पणियां करके अपनी झेंप मिटा रहे हैं।दीपक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में कुलदीप राठौर के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन और रोष रैलियों का कार्यक्रम तय कर चुकी है।जोकि 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में चलेगा।

Most Popular