रेणुका गौतम
29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अटल टनल का उद्घाटन ,तैयारियों में जुट जाएं कार्यकर्ता
कुल्लू : केंद्र की भाजपा सरकार देश के स्वाभिमान को ऊंचा रखने के लिए चीन जैसे अड़ियल देश को झुकाने में कामयाब रही है। यह बात है जिला लाहौल स्पीति भाजपा प्रभारी एवं प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने लाहौल स्पीति जिला में आयोजित भाजपा कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश को ऐसा नेतृत्व मिला है जो अपनी सीमाओं की रक्षा करना बखूबी जानता है। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के कुछ हिस्से की चीन के साथ सीमा रेखा है तथा ऐसे में इस क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए लद्दाख सहित लौहल-स्पीति में भी भारतीय सेना पूरी नजर रखे हुए हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में उस समय के नेतृत्व से अनेकों गलतियां हुई है, जिसका परिणाम आज देशवासी सीमा विवाद के रूप में भुगत रहे हैं। जिसका हल कांग्रेस शासनकाल में होना चाहिए था, उसको लेकर आज चीन और पाकिस्तान में भारत के साथ एलओसी पर तकरार देखने को मिलती है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश की आन-बान-शान हमेशा कायम रहेगी। वहीं उन्होंने लाहौल-स्पीति भाजपा संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा की लौहल-स्पीति में भाजपा संगठन अग्रणी संगठन है तथा क्षेत्र से नेतृत्व कर रहे डॉ राम लाल मार्कण्डेय मंत्री के रूप में बेहतर कार्य कर रहे है। अमित सूद ने कहा की पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन अभियान छेड़े तथा जन-जन तक प्रदेश व केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें ।वही इस मौके पर उन्होंने भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही विस्तारक योजना पर भी चर्चा की। अमित सूद ने कहा कि 29 से इस नंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोहतांग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता कमर कस लें तथा इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि भाजपा शासनकाल में उक्त टनल का सपना अटल बिहारी वाजपेई जी ने देखा जिसे पूर्ण करके अब भाजपा की नरेंद्र मोदी शासित सरकार जनता को समर्पित करने जा रही है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि उक्त अटल बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेगी, जिसका आर्थिक लाभ सीधे तौर पर लाहौलवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां की आर्थिकी कृषि, बागवानी व्यापार व पर्यटन पर निर्भर है व सभी गतिविधियों को इससे सहायता मिलेगी। अमित सूद ने कहा कि रोहतांग अटल टनल स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना था जिसके बन जाने से लाहौल वासियों की दुर्गम जिंदगी भी सुगम बने सकेगी। वहीं अब भारतीय सेना को भी सरहदों तक पहुंचाने में आसानी रहेगी क्योंकि यह टनल सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा उपाध्यक्ष महेंद्र द्वारा की गई। इसमें कृषि एवं आईटी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडे, जिला उपाध्यक्ष प्रीतम , सोनम मानेपा, जिला महामंत्री शमशेर , संजीव , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जनजाति सलाहकार समिति के सदस्य नवाग उपासक , जिला सचिव एवं जनजाति सलाहकार समिति सदस्य पुष्पा ,उदयपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम दासी ,मंडल अध्यक्ष केलंग संजय यारपा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा शकुंतला देवी , महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुमन सहित अन्य उपस्थित रहे।