रेणुका गौतम
कुल्लू: “जहां एक ओर अब कोरोना की गति को प्रदेश सरकार के अच्छे नेतृत्व ने रोकने में कामयाबी हासिल की है, वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के तहत इस बार मणीकर्ण घाटी के बराधा, बरशैणी, जरी इत्यादि में स्टीमर का वितरण करके समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का उदाहरण पेश किया है”, यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने कहीं ।आदित्य का कहना है कि स्टीमर व अन्य जरूरत के सामान का वितरण भाजपा के कार्यकर्ता तब तक करेंगे जब तक कोरोना बिल्कुल खत्म नहीं हो जाता। आदित्य का कहना है स्टीमर ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ,ऑक्सीमीटर ,ऑक्सीन सिलेंडर, मास्क , सैनिटाइजर राशन व आर्थिक मदद भाजपा के कार्यकर्ता अपनी निजी निधि से कर रहे हैं, जोकि समाज के प्रति उनकी सकारात्मक भावनाओं को दर्शाता है। आदित्य ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल सोलंकी, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया , और धर्मेंद्र की मेहनत से ही यह अभियान सफल हो पाया है। आदित्य का कहना है जिस देश ने, समाज ने और पार्टी ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाया है, वह उस देश की जनता के लिए तन मन और धन से सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटने वाले ।