Friday, November 22, 2024
HomeCongressनाकामियों व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए गुड़िया कांड को चुनावी...

नाकामियों व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए गुड़िया कांड को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा-बुशहरी

शिमला: चुनावों के आखिर में अपनी नाकामियों व भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए गुड़िया कांड को फिर से चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है भाजपा। साढ़े चार वर्ष तक अपनी ही सरकार मे क्यूं नही दिला सके परिवार को न्याय।भाजपा पीड़ित परिवार से पूछे कि सीबीआई द्वारा की गई जांच से संतुष्ट है कि नही। देवेंद्र बुशहरी .. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि भाजपा को चुनाव के आखिर मे अब गुड़िया परिवार याद आने लगा है। जबकि इनकी ही सरकार मे सीबीआई ने इस मामले की पूरी जांच करके एक चीरानी को इस घटना का दोषी ठहराकर अपनी जांच को बंद कर दिया था। भाजपा ने उस समय क्यूं नही गुड़िया परिवार से ये नही पूछा कि क्या वे इस फैसले से संतुष्ट है की नही,जो याद अब चुनाव के समय इस पार्टी को  आ रही है । कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति प्रतिभा सिंह के उस ब्यान को भाजपा जिस तरह से तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने पेश कर रही है जिस मे उन्होने छोटी सी गुड़िया का केस बताया था, भाजपा ने इस ब्यान को कट एन पेस्ट करके इसको छोटा केस बता कर इसे चुनावी मुद्दा बनाकर अपनी सरकार की साढ़े चार वर्ष की जनविरोधी कारगुजारी पर पर्दा डालने का प्रयास किया है। बुशहरी ने कहा कि इन साढ़े चार वर्ष में भाजपा सरकार ने सवाए भ्रष्टाचार के इस प्रदेश की जनता के लिए कुछ भी नही किया। पुलिस पेपर मे हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को छुपाने के लिए अब नई तरह से हो रहे पेपर करवाने की बात कर रहे हैं । जो लोग इस मामले में जेल मे  होने चाहिए थे वे आज बाहर घूम रहे हैं।बेरोजगारों के साथ हुए इतने बड़े धोखे को इस प्रदेश की जनता कभी नहीं भूलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री को आज डेढ़ महिना हो गया है इस बात को कहे कि यह मामला सीबीआई को सौंप दिया है, परन्तु आज तक सीबीआई नही आई मुख्यमंत्री को जिन के पास गृह विभाग भी है को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए । जबकि गुड़िया मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने घटना के चार दिन बाद मामला सीबीआई को भेजा दिया था और उसके पांच दिनों के भीतर सीबीआई की टीम शिमला पहुंच गई थी।

Most Popular