Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूप्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती आयोजित

प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार चंद्रधर शर्मा गुलेरी की जयंती आयोजित

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने किया कार्यक्रम

रेणुका गौतम, कुल्लू : भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयनती के उपलक्ष्य में 3 जुलाई, 2023 में युवा कवि सम्मेलन एवं तात्त्विक मीमांसा कार्यक्रम का आयोजन अटल सदन के कान्फ्रेंस हॉल में किया गया, जिसमें लगभग 25 कवियों नेे भाग लिया। कवि सम्मेलन के उपरांत डॉ. दयानन्द गौतम, डॉ. उरसेम लता द्वारा तात्त्विक मीमांसा की गई ।

 इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है। ताकि प्रदेश की सभी महान विभूतियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के प्रति युवा पीढ़ी सजग रहे और उन द्वारा दर्शाए गए मार्ग का अनुसरण करे।

 अटल सदन में स्कूली विद्यार्थियों की साहित्यकार गुलेरी की प्रसिद्ध कहानी ‘उसने कहा था‘ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कात्यायनी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, मौहल को प्रथम, साहिल नलवा, कुल्लू साईंस स्कूल नको द्वितीय, वैभवी नेगी, डी.ए.वी. स्कूल, मौहल को तृतीय एवं हर्ष रा.व.मा.पा. बाल, ढालपुर को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

                 साथ ही गुलेरी की कहानी ‘उसने कहा था‘ पर नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें रा.व.मा.पाठशाला किंजा, खराहल की अनामिका, प्रिया ने प्रथम, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल की सलोनी, राधिका ने द्वितीय, रा. व.मा.कन्या पाठशाला की ऐश्वर्या, मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । डॉ. दयानन्द गौतम, डॉ. उरसेम लता, केहर सिंह निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। सभी ने आयोजन में भाग ले रहे सभी प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Most Popular