शिमला : मंगलवार सुबह सुबह हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। ठियोग हाटकोटी सड़क पर एक गाड़ी के गिरने के कारण तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को आईजीएमसी शिमला लाया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक गाड़ी नंबर HP-16-A-0513 कोटखाई के पर छोल नामक स्थान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। सभी सवार सिरमौर के रहने वाले हैं। इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरने वालों में दो पुरूष व एक महिला शामिल है।