रेणुका गौतम, केलांग : “जिला लाहौल स्पीति में वित्तीय जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता शिविरों के आयोजन से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के मकसद से प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों से जुड़ी योजनाओं पर जिला के सभी बैंक प्रबंधन प्राथमिकता रखें”, यह निर्देश उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित समस्त बैंकों की 48वीं जिला स्तरीय जिला सलाहकार समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त सुमित खिमटा ने जिला के सभी बैंक प्रबंधन अधिकारियों को यह भी कहा कि जिला में विभिन्न पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों के हित धारकों सहित महिलाओं की वित्तीय साक्षरता शिविरों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए तय मापदंडों के अनुरूप जल्द शेड्यूल जारी करें। और उद्योग कृषि उद्यान व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी भी समन्वय स्थापित करेंं। जिससे लोगोंं को शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।
समीक्षा बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा संचालित जनहित से जुड़े विकासात्मक मुद्दों पर नाबार्ड के डीडीएम ऋषभ ने उपायुक्त को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। चर्चा के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक नोरबू छेरिंग ने बताया कि जिला में वार्षिक साख योजना 2022-23 के अंतर्गत 31 दिसंबर 2022 तक विभिन्न बैंक शाखाओं के लिए कुल वार्षिक खंडीय ऋण वितरण लक्ष्य 108.91 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया। जिसमें क्रमशः कृषि व्यवसाय पर 78.82 करोड़ रुपये, एमएसएमई 13.60 करोड़ रुपये, ओपीएस 7.49 करोड़ रुपये और एनपीएस 9.00 करोड़ की धनराशि का रहा।
बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने यह भी कहा जिला में प्राकृतिक खेती को भी बल प्रदान करने के मकसद से काजा, लाहौल व उदयपुर में किसान उत्पादन संगठन के समूहों को भी जल्द गठित किया जा रहा है, जिसकी बैठक में स्वीकृति भी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्राधिकृत एनजीओ हीमोड और बेसिक को किसान उत्पादक संगठन एफपीओ के गठन के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जो जिला के मटर, गोभी सेब व सीबकथोर्न के उत्पादन को मंडियों में उचित दाम दिलवाने के लिए बाजार पहुंच, विविधीकरण, मूल्य वर्धित, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कृषि आधारित रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य को लेकर कृषि उत्पादन समूह दृष्टिकोण पर फोकस करेगा। जिसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी नोडल ऑफिसर रहेंगे।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र लाहौल छिमे अंगमो, उपनिदेशक पशुपालन डॉ अमिताभ ठाकुर, बैंक शाखाओं के प्रबंधक सहित एजीएम आरबीआई शिमला से ऑनलाइन भी जुड़े रहे।