Friday, December 13, 2024
Homeशिमलाबंगाल में फेल हो गया चुनाव आयोग - शाहनवाज

बंगाल में फेल हो गया चुनाव आयोग – शाहनवाज

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि चुनाव आयोग बंगाल में फेल रहा। जिस तरह के हालात पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान नजर आए, इसमें चुनाव आयोग काम नहीं कर पाया। शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में शाहनवाज हुसैन का कहना था कि देश के दूसरे राज्यों में चुनाव करवाने में केंद्रीय चुनाव आयोग सफल रहा मगर पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हुआ।

हुसैन ने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दो चाचा सैन्य अंकल व मणी अंकल हिमाचल में क्या कर रहे हैं। मैं तो हैरान हूं कि मणिशंकर अय्यर ने देवभूमि में आकर मीडिया को गाली दी। अय्यर को लेकर उन्होंने टिप्पणी की कि वह पाकिस्तान में जाकर यह कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान की मदद लेनी चाहिए। मणिशंकर अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू की हालत यह है कि दोनों नेता प्रधानमंत्री मोदी को गाली देते हैं और पाकिस्तान को ताली बजाते हैं।

Most Popular