Saturday, January 24, 2026
Homehimachalबड़मैन बसंतपुर व कढ़ारघाट पलग सड़क का जल्द निर्माण होगा बजट मंजूर

बड़मैन बसंतपुर व कढ़ारघाट पलग सड़क का जल्द निर्माण होगा बजट मंजूर

बड़मैन बसंतपुर व कढ़ारघाट पलग सड़क का जल्द निर्माण होगा । इसके लिए 12 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हो गया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी देते हुए बताया इन दोनों सड़कों का निर्माण करें शुरू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा और लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी होगी। इन सड़कों के बनने से सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। विक्रमादित्य सिंह ने विपक्ष में रहते इन सड़कों को बनाने के लिए पैरवी की थी और अब यह सिरे चढ़ रही हैं।

Most Popular