बड़ा भंगाल से पोलिंग टीम को भारतीय सेना के हैलीकाप्टर की मदद से पालमपुर लें आया गया हैं । साथ ही एक गंभीर तौर पर बीमार महिला और उसके पति को भी टीम अपने साथ लेकर आई हैं । पी ओ समेत कुल 19 लोगों को बड़ा भंगाल से लाने के लिए तीन बार हेलीकाप्टर ने चक्कर लगाएं । पालमपुर मेंं बनाए गए स्ट्रॉनंग रूम मेंं ईवीएम मशीनों को लाया गया हैं । यहां पर एसडीएम बैजनाथ रामेश्वर दास की निगरानी मेंं मशीनों को लाया गया । एस एस पी संतोष पटियाल ने भी पालमपुर कॉलेज मेंं रखी गई मशीनों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।
टीम के साथ गए पी ओ डाक्टर सुजीत सरोच ने बताया की वहां पर कुल 135 वोट पड़ी इसमें चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया ।
Trending Now