स्प्रिंग क्वीन प्रतिभागियों ने जनता को किया जागरुक
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय कुल्लू में आजकल तीन दिवसीय बसंत उत्सव यानि स्प्रिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आज इस मेले का दूसरा दिन है। इस दिन जनता को नशे और स्वच्छता विषय पर जागरुक किया गया।
हालांकि हर बार ही देश, प्रदेश से विभिन्न व्यापारी वर्ग यहां पर आते हैं, दुकान सजाते हैं और ग्राहक खरीदारी के लिए उत्साह दिखाते हैं। साथ ही शाम के समय बाकायदा 3 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी होता है, जिसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लेते हैं।
लेकिन विशेष आकर्षण रहता है इस दौरान आयोजित होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता। खास बात यह है कि इस बार स्प्रिंग क्वीन प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज नशा और साफ सफाई जैसे आवश्यक मुद्दों पर जागरूकता अभियान फैलाने के लिए कहा गया। जिसके चलते यह युवतियां लोगों के बीच जाकर लोगों को नशा और स्वच्छता जैसे आवश्यक मुद्दों पर जनता को जागरूक करती नजर आई।
नगर परिषद कुल्लू की पार्षद शालिनी राय भारद्वाज, कुब्जा ठाकुर और अमीना महंत ने इस आयोजन को लेकर मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी दी कि यदि ऐसे उत्सवों के दौरान आवश्यक मुद्दों पर जनता को भी जागरूक किया जाए तो यह कार्यक्रम अधिक सफल माना जाएगा। यही वजह है कि इस बार नगर परिषद द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार और बेहतर कोशिशें की जा रही है।
वहीं दूसरी और प्रतिभागियों का भी कहना है कि इस आयोजन में भाग लेकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा। खासकर लोगों के बीच में जागरूकता फैलाने का जो टास्क उन्हें दिया गया वह उन्हें बहुत ही पसंद आया।