Saturday, January 24, 2026
Homeकुल्लूपत्रकारों पर हुए हमले पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन लाल

पत्रकारों पर हुए हमले पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन लाल

हमले के विरोध में दिया ज़िला प्रशासन को ज्ञापन

कुल्लू : गत दिनों मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास पत्रकारों पर हुए हमले के वीरोध में मीडिया जगत लाल हो गया है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू व नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन ने एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा को इस मामले को लेकर ज्ञापन दिया और इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मामले की गहनता से जांच की मांग उठाई है। 

     इस अवसर पर नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में लोकतंत्र के प्रहरियों के साथ इस तरह की घटना  दुबारा न घटे।

          गौरतलब है कि दो दिन पहले मणिकर्ण मार्ग पर डुंखरा के पास एक निजी होटल के बाहर युवती की निर्मम पिटाई हो रही थी और वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब यह घटनाक्रम देखा तो वे बीच-बचाव में गए। लेकिन उन पर भी होटल मालिक, होटल मालिक के बेटे व स्टाफ ने हमला कर दिया और बाद में पुलिस आने पर भी होटल मालिक ने पत्रकारों से बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। यहां तक कह डाला कि अब देखते हैं कि तुम दिल्ली कैसे पहुंचते हैं। उसके बाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों को सुरक्षा दी और सुरक्षित स्थान पर ठहराया।

Most Popular