Monday, July 14, 2025
Homeकुल्लूमामले को पैसे लेकर निपटाने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार.. 3 दिनों...

मामले को पैसे लेकर निपटाने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार.. 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर

रेणुका गौतम
कुल्लू: जिला पुलिस द्वारा विभाग में कार्यरत एक एएसआई को मारपीट मामले को पैसे के बल पर निपटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एएसआई को पुलिस द्वारा अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इसी वर्ष यानी 2020 में फरवरी माह में एक मारपीट का मामला सामने आया था। मामले में छानबीन करने की जिम्मेदारी एक एएसआई को दी गई । लेकिन आरोपी अधिकारी ने मामले से जुड़े एक पक्ष से पैसा लेकर केस में हेर-फेर करने की कोशिश की। पुलिस टीम के छानबीन करने पर यह बात सही पाई गई। जिसके चलते आरोपी अधिकारी को सस्पेंड भी किया था, वहीं विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद अब उसकी गिरफ्तारी की गई । गौरव सिंह ने बताया आरोपी को जब अदालत में पेश किया गया तो उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि आरोपी पर कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Most Popular