शिमला : स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रीय एम्बुलंेस सेवा-108 और जेएसएसके-102 ने मरीजों को जांच और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के आरम्भ के दौरान 21 जेएसएसके-102 एम्बुलेंस को प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड के सैंपल एकत्रित करने के लिए तैनात किया गया था, जिनके माध्यम से आज तक कुल 215074 सैंपल एकत्रित किए गए हैं। उन्होंनेे कहा कि इस सेवा के अलावा, दूरदराज के क्षेत्रों में घरों के निकट लोगों के कोविड सैंपल एकत्रित करने के लिए जीवन धारा मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का भी प्रयोग किया जा रहा है, जिनके माध्यम से 13 जून, 2021 तक 8148 सैंपल एकत्रित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा-108 कोविड-19 के गंभीर मरीजों को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। राज्य में 41712 कोविड पाॅजिटिव मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में जाने के लिए इस सेवा का लाभ उठाया है। इसके अतिरिक्त, जेएसएसके-102 का उपयोग कोविड मरीजों के स्वस्थ होने के उपरांत अस्पताल से उन्हें घर वापस छोड़ने के लिए किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि जेएसएसके-102 के माध्यम से गत एक सप्ताह में 298 कोविड पाॅजिटिव मरीज विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में और 253 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर वापस पहुंचाए गए है। उन्होंनेे कहा कि जेएसएसके-102 सैंपलिंग वैन के माध्यम से गत एक सप्ताह में 6483 कोविड सैंपल एकत्र किए गए है।