Thursday, September 19, 2024
Homeहमीरपुरधूमल के बाद अब जयराम भी बाहरी लोगों को देने लगे नौकरियां...

धूमल के बाद अब जयराम भी बाहरी लोगों को देने लगे नौकरियां : प्रेम कौशल

  • रजनीश शर्मा
  • कहा , जब जब भाजपा सरकारें आई , प्रदेश के हितों को बेचने के हुए प्रयास
  • हमीरपुर : कांग्रेस पार्टी हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की हो रही भर्तीयों के ख़िलाफ़ है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि भाजपा जब जब सत्ता में आती है हिमाचल के लोगों के हितों को बेचने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने ख़ुलासा किया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि हिमाचल में भाजपा सरकार द्वारा बाहरी लोगों को रोज़गार दिया गया। प्रेम कौशल ने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने थे , उस वक़्त भी भाजपा सरकार ने स्कूल क़ैडर के लेक्चरर के पदों को गजटिड घोषित कर बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियाँ प्रदान करने का प्रयास किया था । उन्होंने आरोप लगाया कि धूमल सरकार द्वारा हिमाचल के बाहर के अपने लोगों को नौकरियाँ देकर बाद में नियम को बदल दिया गया। कौशल ने कहा कि धूमल के बाद अब जयराम सरकार भी बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियाँ दे रही है । प्रेम कौशल के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जयराम सरकार भी हिमाचली हितों का सौदा कर प्रदेश के लोगों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की ऐसी नीतियों का हमेशा विरोध करती रहेगी जिन नीतियों से प्रदेश के युवाओं के हितों का नुक़सान हो । वहीं उन्नाव मामले में केंद्र व यूपी सरकार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख़्ती बरतने पर प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा की सरकारें ब्लातकारियों को बचाने का प्रयास करती रही । उन्होंने कहा कि इतने बड़े मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार आरोपी विधायक को सरंक्षण देती रही । प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर प्रेम कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद हार के कारणों पर आत्ममंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर से प्रदेश स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिनके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलना शुरू हो जाएँगे । इस मौक़े पर ज्वालामुखी ब्लाक के लिए नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपक शर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र अबरोल तथा नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद राजेश चौधरी मौजूद रहे।
  • कहा , जब जब भाजपा सरकारें आई , प्रदेश के हितों को बेचने के हुए प्रयास
    कांग्रेस पार्टी हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की हो रही भर्तीयों के ख़िलाफ़ है। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही । उन्होंने कहा कि भाजपा जब जब सत्ता में आती है हिमाचल के लोगों के हितों को बेचने के प्रयास किए जाते हैं। उन्होंने ख़ुलासा किया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि हिमाचल में भाजपा सरकार द्वारा बाहरी लोगों को रोज़गार दिया गया। प्रेम कौशल ने कहा कि जब प्रेम कुमार धूमल मुख्यमंत्री बने थे , उस वक़्त भी भाजपा सरकार ने स्कूल क़ैडर के लेक्चरर के पदों को गजटिड घोषित कर बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियाँ प्रदान करने का प्रयास किया था । उन्होंने आरोप लगाया कि धूमल सरकार द्वारा हिमाचल के बाहर के अपने लोगों को नौकरियाँ देकर बाद में नियम को बदल दिया गया। कौशल ने कहा कि धूमल के बाद अब जयराम सरकार भी बाहरी लोगों को प्रदेश में नौकरियाँ दे रही है । प्रेम कौशल के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जयराम सरकार भी हिमाचली हितों का सौदा कर प्रदेश के लोगों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार की ऐसी नीतियों का हमेशा विरोध करती रहेगी जिन नीतियों से प्रदेश के युवाओं के हितों का नुक़सान हो । वहीं उन्नाव मामले में केंद्र व यूपी सरकार पर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सख़्ती बरतने पर प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा की सरकारें ब्लातकारियों को बचाने का प्रयास करती रही । उन्होंने कहा कि इतने बड़े मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार आरोपी विधायक को सरंक्षण देती रही । प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर प्रेम कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद हार के कारणों पर आत्ममंथन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर से प्रदेश स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिनके आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम मिलना शुरू हो जाएँगे । इस मौक़े पर ज्वालामुखी ब्लाक के लिए नियुक्त कांग्रेस पर्यवेक्षक दीपक शर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेंद्र अबरोल तथा नगर परिषद हमीरपुर के पार्षद राजेश चौधरी मौजूद रहे।

Most Popular