Wednesday, August 13, 2025
Homehimachalभाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र,स्वच्छ जल साफ और...

भाजपा के बाद कांग्रेस पार्टी ने जारी किया घोषणापत्र,स्वच्छ जल साफ और ग्रीन शिमला बनाने के अलावा शहर की जनता से किए 14 वायदे

शिमला:-नगर निगम शिमला के चुनावो के लिए भाजपा के दृष्टिपत्र के बाद आज कांग्रेस ने 14 बिंदुओ को प्रमुखता में रख कर घोषणा पत्र जारी कर दिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री चंदर कुमार, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह हर्षवर्धन चौहान मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया। हालांकि कुछ दिन पहले तक कांग्रेस नगर निगम शिमला के चुनाव में विधानसभा चुनाव की तर्ज पर दस गारंटी देने की बात कर रही थी लेकिन अब इस शब्द से परहेज ही रखा है। शिमला शहर की जनता को पीने को दिया जाएगा स्वच्छ जल,साफ और ग्रीन शिमला, नशा मुक्ति की ओर सख्त कदम उठाने, वेलनेस सेंटर और इंडोर स्टेडियम का निर्माण, ट्रैफिक निजात के लिए शहर के अंदर रोपवे के निर्माण का भी ऐलान के साथ शहर की खुली तारों को भूमिगत करने का ऐलान किया गया है।

सीएम ने कहा शिमला ऐतिहासिक शहर है। वह स्वयं नगर निगम में पार्षद रहें हैं। उनकी सरकार राजधानी में भवन मालिको को राहत देते हुए एटिक को अब रहने लायक ऊंचाई के लिए बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा की शहर के लोगों को स्वच्छ पानी देने के लिए यूवी तकनीक से स्वच्छ पानी देने की तकनीक इस्तेमाल करने जा रहे है। वहीं बीजेपी के द्वारा 40 हजार लीटर प्रति माह मुफ्त पानी देने की घोषणा पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में ओपीएस नही दे पाई। पांच सालो में बीजेपी की सरकार रही वह तब नही दे पाए वो अब जीत भी गए तो भी नही दे पाएंगे। बीजेपी जनता को ठगने का काम कर रही हैं।

Most Popular