रिश्वत न देने पर मिस्त्री की कार्रवाई पिटाई
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला कुल्लू की हलाण पंचायत में स्थित कंचनजंगा प्रोजेक्ट पर काम लेकर बाद में मजदूरों की मजदूरी रोकने और रिश्वत मांगने ककी बात सामने आईं है। पीड़ित मिस्त्री दान बहादुर ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट के मैनेजर उनके ₹5.75 हजार के बिल पास करने के लिए बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
मिस्त्री दान बहादुर अपनी व्यथा को लेकर मीडिया के सामने आए और परेशान होते हुए बताया कि पहले तो उन्हें प्रोजेक्ट में कार्य कराने हेतु पहले लेबर लाने के लिए कहा गया। वह बकायदा 40 मजदूरों को काम के लिए साथ लाए भी और सभी ने प्रोजेक्ट में बहुत ईमानदारी से काम तो किया। पर जैसे ही उन्हें पैसे देने की बारी आई तो प्रोजेक्ट द्वारा मिस्त्री दान बहादुर से 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई और मना करने पर अब तक उन्हें और 40 मजदूरों को पैसे नहीं दिए गए हैं। इतना ही नहीं हद तो तब हो गई तो प्रोजेक्ट मैनेजर ने सिक्योरिटी बुलाकर उनके साथ मारपीट तक करवाई। आज हालात यह है कि मजदूरी न मिलने से सभी 40 मजदूरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाने से घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।
हालांकि दान बहादुर ने इस मामले की शिकायत थाना पतलीकूहल, एसपी कुल्लू, डीसी कुल्लू, श्रम अधिकारी तथा केंद्रीय लेबर कमिशन को भेज दी है।उनकी साफ तौर पर मांग है कि प्रोजेक्ट के मैनेजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को उनका पैसा वापिस दिलाया जाए। मामले को लेकर जब कंचनजंगा प्रोजेक्ट के मैनेजर से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

