जिले में सब्जियो व फलो की नहीं आएगी दिक्कत-राजकुमार भारद्धाज
हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में इस समय सब्जियां और फल जनता को उपलब्ध करवाना बहुत बड़ी चुनौती है मगर जिलाधीश कांगड़ा और एसडीएम कांगड़ा के दिशा निर्देशों के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा के उच्च अधिकारी व सचिव डॉ राजकुमार भारद्वाज ब कृषि विपणन बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संजय उपाध्याय जी के अथक प्रयासों से पूरी स्थिति नियंत्रण में है।
कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा के सचिव राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि हालातों को मध्य नजर रखते हुए कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा ने सारी रूपरेखा पहले ही तैयार कर रखी थी ताकि बाद में जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े। समय-समय पर सब्जी मंडी की गाड़ियों के पास जो कि जिला स्तरीय तथा अंतर राज्य स्तर पर बनाए गए ताकि दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जी और फल समय पर पहुंचे और जनता को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा की सभी सब्जी मंडियों में फल और सब्जियों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है ताकि जिले में फलों सब्जियों की जनता को कोई दिक्कत ना आए। कहा कि जिले के किसानों के खेतों में यदि किसी भी प्रकार की उपज उपलब्ध हो तो कर्फ्यू के चलते उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है इसके लिए मंडी समिति कांगड़ा की तरफ से उनकी गाड़ियों के लिए पास सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है ।वहीं विभाग द्वारा अपने ट्रैक्टर व नव जीवन संस्था धर्मशाला द्वारा 24 घंटे सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। विभाग द्वारा समय-समय पर जिला कांगड़ा की मंडियों का उचित निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि कोई भी सामान अधिक दाम पर ना बेचा जाए ।सचिव ने बताया कि जिला कांगड़ा की सब्जी मंडियों के सभी आढतियो को आदेश दिए हैं कि बिना बिल के कोई भी सब्जी मंडी से सामान न बेचे ,यदि कोई भी गाड़ी बिना बिल के पकड़ी गई तो कार्यवाही की जाएगी। आढतियो को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सब्जी मंडियों में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें तथा ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना करें ।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम में कृषि विपणन बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संजय उपाध्याय का विशेष योगदान है तथा प्रदेश विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर के दिशा निर्देशों के कारण यह सब संभव हो पा रहा है ।यदि किसी भी व्यक्ति को कृषि उपज मंडी से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो तो कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-265195 या सचिव के मोबाइल नंबर 82195-09229 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं कृषि विपणन बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संजय उपाध्याय का कहना है कि जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ब कृषि उपज मंडी समिति सचिव कांगड़ा डॉ राजकुमार भारद्वाज के सहयोग से जिला कांगड़ा की आम जनता को सब्जियों और फलों की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। लोगों की सेवा के लिए विभाग के सभी अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है।