Wednesday, October 15, 2025
Homeऊनाकेमिकल रिसाव के कारण हुआ हादसा

केमिकल रिसाव के कारण हुआ हादसा

ऊना के संतोषगढ़ नगर से सटे वीनेवाल, सनोली, पूना व मजारा में किसी केमिकल उद्योग से हुए कलोनीन रिसाब के कारण बच्चे अंशिक रुप से बीमार हो गए। इन स्कूलों में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा व उपशिक्षा निदेशक देवेंद्र चंदेल के दिशा-निर्देशानुसार स्कूलों में बच्चों को तत्काल प्रभाव से अवकाश करके घरों को भेजा गया। वीरवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे अचानक ही केमिकल के रिसाव के कारण हवा में इस गैस मिश्रण के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टियां, आंखों में जलर, सिर में भारी पन समेत अन्य कई लक्षण देखने को मिले। सनोली स्कूल के चार बच्चाें की तबीयत खराब हो गई। एक बच्चा बेहोश हो गया। स्कूल की प्रिसिंसल नीलम राणा ने इस स्थिति को लेकर पहले स्वयं जांच की और उसके बाद इसके बारे में प्रशासन को अवगत करवाया। प्रशासन की तरफ से आए आदेशों के बाद इन सनोली, मजारा, वीनेवाल, पूना के प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में अवकाश किया गया।

Most Popular