Wednesday, August 27, 2025
HomeUncategorizedAccident : शोघी मेहली बाईपास पर हादसा,, तीन लोगों की मौत

Accident : शोघी मेहली बाईपास पर हादसा,, तीन लोगों की मौत

शिमला के शोघी मेहली बाईपास पर एक पंजाब नम्बर की गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक़्त गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को IGMC पहुचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान कृष्ण पुत्र चंदिया नंगल पंजाब, अमर पुत्र जैल सिंह नंगल पंजाब और राजवीर पुत्र एतवारी, लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है । वहीं घायल की पहचान लखन पुत्र बालक नंगल का रहने वाला है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात 9 बजे पेश आया पुलिस को दिए बयान में घायल लखन ने बताया कि वो लोग कबाड़ का काम करते है सोमवार को जब सोलन की तरफ जा रहे थे तो मेहली बाईपास पर बनोग गांव में उनकी गाड़ी करीब 900 मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Most Popular