Wednesday, December 3, 2025
Homeकुल्लूमणिकरण में 8.410 कि.ग्रा. चरस सहित नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार

मणिकरण में 8.410 कि.ग्रा. चरस सहित नेपाली व्यक्ति गिरफ्तार

 

एसपी कुल्लू बोले नहीं बक्शे जाएंगे नशे के सौदागर

 रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में छलाल गांव में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बढ़ी सफलता हासिल की है। क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक नेपाली युवक को शक होने पर तलाशी के लिए रोका तो उसके कब्जे से 8.410 किग्रा. चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि की है।

 मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने मीडिया को बताया कि गश्त के दौरान थाना प्रभारी मणिकरण संजीव वालिया की टीम ने आरोपी को 8.410 किलो ग्राम चरस सहित पकड़ा है। पकड़े गए युवक की पहचान हिमाल मगर, पुत्र रामधन मगर, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपी से तस्करी से जुड़े नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह पकड़ साल 2025 की सबसे बड़ी चरस खेप मानी जा रही है। 

 एसपी कुल्लू ने कहा कि चरस माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने में पुलिस ने 17.400 किग्रा. चरस पकड़ी है जबकि 71 ग्राम से अधिक चिटटा भी पकड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा वर्ग को भी नशे के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। 

Most Popular