Thursday, January 22, 2026
Homeकांगड़ाकांगड़ा में चरस तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

कांगड़ा में चरस तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार


कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार अब एक गंभीर सामाजिक चुनौती बनता जा रहा है। देवभूमि के नाम से पहचाने जाने वाले इस पहाड़ी राज्य में चिट्टा, चरस, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी लगातार बढ़ रही है। बीते कुछ वर्षों में नशा तस्करी के मामलों में जिस तरह इजाफा हुआ है, उसने समाज और युवाओं के भविष्य पर गहरी चिंता खड़ी कर दी है। गांवों से लेकर कस्बों और पर्यटन स्थलों तक नशे का नेटवर्क फैलता नजर आ रहा है।
ताजा मामला कांगड़ा जिले से सामने आया है, जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद की है और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, बीते दिन कछियारी क्षेत्र में एक संदिग्ध ऑल्टो कार के खड़े होने की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि कार में सवार लोग चरस की बड़ी खेप लेकर उसे बेचने की फिराक में हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कांगड़ा थाना पुलिस ने तुरंत एक विशेष टीम गठित की और मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर कार की तलाशी ली, जिसमें 852 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। मौके से दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान रामलाल पुत्र बंगलू राम निवासी झटींगीरी और संजय कुमार पुत्र सुनका राम निवासी मारखान जिला मंडी के रूप में हुई है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसे यह चरस सप्लाई की जानी थी। तीसरे आरोपी की पहचान शमशेर निवासी गांव सहोड़ा, तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह तस्करी एक सुनियोजित नेटवर्क के तहत एक जिले से दूसरे जिले तक की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे किन-किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। इसके लिए आरोपियों के मोबाइल फोन, बैंक खातों और आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। वहीं, पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी नशा खरीदने या बेचने की गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Most Popular