Friday, December 27, 2024
Homeचंबाइन चुनावों में भारत कांग्रेस मुक्त और कांग्रेस गांधी परिवार मुक्त होने...

इन चुनावों में भारत कांग्रेस मुक्त और कांग्रेस गांधी परिवार मुक्त होने जा रही है – जयराम ठाकुर


भरमौर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भरमौर में कांग्रेस के खिलाफ जमकर गरजेl उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लोगों के दिल में इस कदर जगह बना चुके हैं कि राहुल गांधी व प्रियंका की रैलियों में भी भाजपा व मोदी के नारे लग रहे हैl उन्होंने कहा पूर्व में पड़ोसी मुल्क के पोषित आतंकी भारत में बम विस्फोट करते थे तो कांग्रेस सरकार मात्र पत्र लिखकर पाकिस्तान को सूचना देती थीl लेकिन नरेद्र मोदी की भाजपा सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर ईंट का जबाव पत्थर से देकर साबित किया कि भाजपा ने देश में मजबूत सरकार दी हैl
उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास कर रही थी लेकिन हालात बदलते देख कांग्रेस अब सहयोगी दलों से भी प्रधानमंत्री बनाने को तैयार हो गई हैl
इस दौरान उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ मुख्यमंत्री स्वयं को राजा कहलाने में गौरवान्वित महसूस करके हैं लेकिन प्रदेश कि जनता ने मुझ जैसे किसान के बेटे को मुख्यमंत्री का पद देकर स्पस्ट संदेश दिया है कि अब लोग गुलामी स्वीकार नहीं करते l इस दौरान उन्होंने सुखराम परिवार पर भी चुटकी ली उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में पावर मिनिस्टर रहने के बावजूद अनिल शर्मा कहते हैं कि उनके पास पावर नहीं हैआश्रय शर्मा कहते हैं कि वे अपने दादा के सपनों को साकार करना चाहते हैं लेकिन यह चुनाव दादा के परिवारिक सपने पूरे करने के लिए नहीं लड़ा जा रहा बल्कि देश निर्माण के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है l उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनता के लिए आयुष्मान भारत,हिमकेयर,सहारा योजना,उज्जवला व गृहणी सुविधा योजना,जनमंच जैसी योजनाओं को समर्पित कर लोगों को राहत प्रदान की है l

Most Popular