Sunday, July 13, 2025
Homeहिमाचलआज से प्रदेश में दौड़ेगी निजी बसें ..परिवहन मंत्री ने की ऑपरेटर...

आज से प्रदेश में दौड़ेगी निजी बसें ..परिवहन मंत्री ने की ऑपरेटर संघ से बात

प्रदेश में कल से निजी बसें भी दौड़ेंगी। निजी बसें उन्हीं रूटों पर चलेंगी जिन पर ज्यादा जरूरत है तथा जो बसें अपना खर्चा निकाल सकती हैं। वहीं, बसें चलाने का निर्णय बस ऑपरटरों का खुद का होगा। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ की वीडियो कॉफ्रेंसिंग से हुई बैठक में परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद यह तय किया गया है।
बैठक निजी बस ऑपरेटर यूनियन प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कि हिमाचल प्रदेश की सभी जिला के निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया। इस बैठक में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि 25 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में निजी बस ऑपरेटरों को अवश्य कोई न कोई राहत दी जाएगी, क्योंकि सरकार ने जनता को भी देखना है, निजी बस ऑपरेटर को भी देखना है तथा सरकार भी चलानी है। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव रमेश कमल ने कहा है कि बस ऑपरेटरों ने आपस में चर्चा करके प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर एवं निदेशक परिवहन जेएम पठानिया के साथ 6 सूत्रीय मांग पत्र पर चर्चा की गई, जिसमें प्रमुख चर्चा किराया बढ़ाने को लेकर थी।

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर और निदेशक परिवहन ने निजी बस ऑपरेटर को आश्वासन दिया है कि सीएम से चर्चा करके अगली कैबिनेट बैठक में कुछ ना कुछ निर्णय अवश्य लेंगे। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के प्रधानों सहित कम से कम ढाई सौ लोग निजी बस ऑपरेटर ने भाग लिया

Most Popular