Thursday, December 19, 2024
Homeकुल्लू12वीं में विज्ञान संकाय के प्रदेश टाॅपर प्रकाश को एसपी गौरव सिंह...

12वीं में विज्ञान संकाय के प्रदेश टाॅपर प्रकाश को एसपी गौरव सिंह ने किया सम्मानित

रेणुका गौतम

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जिला का सर शान से ऊंचा कर दिया है। जिसका श्रेय जाता है कुल्‍लू के होनहार छात्र प्रकाश कुमार को, जिन्होंने विज्ञान संकाय में प्रदेश में टॉप किया है। कुल्लू साइंस स्कूल में पढ़ने वाले प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। गौरतलब है कि देवधार निवासी प्रकाश कुमार के पिता राकेश कुमार ऑटो चालक है, जबकि माता निशा देवी गृहणी है। प्रकाश की उपलब्धि पर एसपी कुल्लू ने उन्हें सम्मानित किया, जिस दौरान प्रकाश के अभिभावक सहित स्कूल प्रबंधन भी मौजूद रहा। वही एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने प्रकाश की सफलता पर उसके माता पिता और स्कूल को बधाई दी और ईश्वर से प्रकाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। वही प्रकाश का कहना है कि वह स्वयं एसपी कुल्लू की कार्यशैली से बेहद प्रभावित है। अतः भविष्य में वह भी आईएएस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करना चाहते हैं।

Most Popular