Sunday, July 13, 2025
Homeकुल्लूसाइबर ठगी के शिकार को पुलिस ने दिलवाई रकम वापिस

साइबर ठगी के शिकार को पुलिस ने दिलवाई रकम वापिस

रेणुका गौतम

कुल्लू: जिला पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशंसनीय कार्य कर रही है। एक ओर जहां पुलिस की नकेल नशा माफिया पर कसती जा रही है , तो वहीं पुलिस साईबर ठगी के मामलों को भी बखूबी हल करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। हाल ही में साईबर ठगी की दो शिकायतें दर्ज हुई थी। जिसमें पहले व्यक्ति को अनजान नंबर से कॉल आयी और उससे ओटीपी पूछकर बैंक खाते से 23 हज़ार रुपये उड़ा लिए गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने झारखण्ड के साईबर ठग के वॉलेट को ही ब्लॉक कर दिया और झारखंड पुलिस की मदद से ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में सारे पैसे वापिस पहुंचाए गए। तो वहीं दूसरे मामले में एक व्यक्ति द्वारा गलती से अनजान खाते में 14 हज़ार ट्रांसफर कर दिए गए थे। पर व्यक्ति द्वारा तुरंत ही बैंक को यह जानकारी दे दी गई थी । आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक द्वारा वापिस उपरोक्त राशि शिकायतकर्ता के खाते में डाल दी गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने बैंक अकाउंट , ओटीपी या किसी भी अन्य प्रकार जानकारी किसी से भी शेयर न करें। अगर ऐसी कोई ठगी कि कॉल आती है तो तुरंत ही साइबर सैल को सूचित करें एवं स्वयं भी सतर्क रहते हुए ऐसे ठगी के मामलों का शिकार होने से बचें ।

Most Popular