Sunday, July 13, 2025
Homeकुल्लूसांसद रामस्वरूप ने कुल्लू अस्पताल को दी गाड़ी और 10 लाख का...

सांसद रामस्वरूप ने कुल्लू अस्पताल को दी गाड़ी और 10 लाख का चेक

रेणुका गौतम

कुल्लू : मण्डी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए एक मारुति ईको वाहन भेंट किया। उन्होंने सांसद निधि से खरीदे गए इस वाहन के कागजात तथा चाबी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र को सौंपी। यह वाहन विशेषकर कोविड-19 के दौरान अस्पताल स्टाॅफ के लिए इमरजेंसी के दौरान उपयोग में लाया जाएगा।
इसके अलावा, सांसद ने एनएचपीसी की काॅरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत अस्पताल को जारी किए गए 10 लाख रुपये का चेक भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा। एनएचपीसी पार्वती परियोजना चरण-2 द्वारा यह राशि अस्पतालों में चिकित्सकों के लिए पीपीई किटें तथा एन-95 मास्क की खरीद के लिए भेंट की गई है। सांसद ने यह राशि एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक आर.के. जायसवाल, एनके जैन, डाॅ. अमर नाथ तथा सतीश कालिया की उपस्थिति में अस्पताल को प्रदान की।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का संकट लगातार बना हुआ है और प्रत्येक व्यक्ति को एहतियात बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस दूरदर्शिता के साथ देश में इस संकट को रोकने तथा निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं, पूरी दूनिया उसकी सराहना कर रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री के आग्रह पर मण्डी संसदीय क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 की रोकथाम बारे जागरुक कर रहे हैं और साथ ही कोरोना से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाॅफ व अन्यों को सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोविड-19 की समस्या को लेकर काफी गंभीर है और इसे रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों, भाजपा विधायकों तथा पार्टी कार्यकताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के साथ रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने तथा जरूरतमंदों की सहायता करने का आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि वह उनके आग्रह पर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके यथासंभव सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।
सांसद ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर कोरोना को हराने के लिए लड़ना है। दो गज की दूरी तथा फेस कवर कोरोना संक्रमण को रोकने के कारगर हथियार हैं। सभी को ईमानदारी के साथ इसकी पालना करनी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना आवश्यक कार्य के बाजारों का रुख न करें।
सांसद ने अस्पताल परिसर में कोरोना योद्धाओंः चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों पर फूल बरसाकर उनका सम्मान किया।
बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन, महामंत्री अखिलेश कपूर, राज्य योजना बोर्ड के सदस्य युवराज बोद्ध, प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. नीना लाल, अन्य चिकित्सक तथा अन्य गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Most Popular