राजगढ़ की महिला ने योगेश से की थी 20 लाख रुपए की मांग-नहीं तो दुष्कर्म का मामला होगा दर्ज
सुसाईड नोट से हुआ खुलासा, राजगढ़ की महिला व दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के जेएमआईसी कोर्ट शिलाई में तैनात क्लास फोर्थ कर्मचारी योगेश कुमार ने नाहन में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। सोमवार को मामले में नया मोड़ तब आया, जब बाल्मीकि बस्ती नाहन निवासी योगेश की पत्नी किरण ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी में घर से बरामद हुये अपने पति के सुसाइड नोट को पुलिस को सौंपा। बरामद किए गए सुसाइड नोट के बाद कच्चा टैंक पुलिस ने सिरमौर के राजगढ़ निवासी एक महिला व दो व्यक्तियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
बता दे कि नाहन बाल्मीकि बस्ती निवासी 32 वर्षीय योगेश राजगढ़ जेएमआईसी कोर्ट से एक महीना पहले ही ट्रांसफर होकर शिलाई के जेएमआईसी कोर्ट में तैनात हुआ था। 11 मई को अचानक योगेश ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज से कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया था। जिसके बाद कच्चा टैंक पुलिस आत्महत्या के कारणों को जांचने के लिए मृतक योगेश के घर पर भी गई। मगर उन्हें उस दौरान आत्महत्या किए जाने का कोई सुसाइड नोट अथवा कोई कारण नहीं मिला। वही सोमवार को जब मृतक योगेश की पत्नी किरण जब घर में बिस्तर झाड़ रही थी, तो उसे चादर के नीचे योगेश के हाथ से लिखा सुसाइड नोट मिला। मृतक की पत्नी सुसाइड नोट को लेकर कच्चा टैंक पुलिस चौकी पहुंची। सुसाइड नोट को पढऩे के बाद पुलिस भी सकते में आ गई। क्योंकि सुसाइड नोट में राजगढ़ की कथित महिला के द्वारा झूठे रेप केस में फंसाने की एवज में 20 लाख रुपए की मांग की गई थी।
मृतक के द्वारा महिला के साथ-साथ राजगढ़ के ही दो व्यक्ति के नाम भी शामिल किए हैं। पुलिस ने सुसाइड को आधार मानते हुए मृतक की पत्नी की ओर से आत्महत्या के उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी तो यह भी मिली है कि कथित महिला के द्वारा राजगढ़ पुलिस थाने में मृतक के खिलाफ 9 मई को दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से योगेश परेशान था।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना के एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक योगेश का सुसाइड नोट बरामद किए जाने के बाद उसकी पत्नी की ओर से एक महिला व दो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।