Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलाचिड़गांव के डुंगरियाणी गांव में भीषण आग, अब तक पांच घर राख.....

चिड़गांव के डुंगरियाणी गांव में भीषण आग, अब तक पांच घर राख.. एक महिला जिंदा जली

chidgavn

रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र के डुंगरियानी गांव में रविवार को भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने गांव के चार-पांच घरों को राख कर दिया है। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। पुलिस व प्रशासन के लोग भी पहुंच गए हैं। गांव में दो दर्जन के करीब घर हैं और आग की जद में पूरा गांव आ सकता है,लेकिन दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगो द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके भी आग की चिंगारी शांत नहीं हो पा रही है,,गनीमत इस बात की रही कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। चिड़गांव थाना प्रभारी अश्वनी ठाकुर ने बताया कि आग से चार-पांच घर पूरी तरह राख हो चुके हैं। आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं। आग बुझाने में दमकल वाहनों की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि आग से किसी के झुलसने की सूचना नहीं हे। वहीं आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। रोहड़ू के डीएसपी सुनील नेगी व प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

चडगाँव क्षेत्र के ढुगियाणी गाँव में 26-4-20 को समय करीब 10 बजे प्रातः नरेण सिंह के रिहायशी मकान में आग लगी है जिसके आग लगने से ढुगियाणी गाँव में आग भडक उठी जिसमें ईश्वर सिंह की माता सोधा मणी उम्र 80 वर्ष जिन्दा जली है
आग जनी में
1नरेण सिंह
2ईश्वर सिंह
3मतवर सिंह
4जगदीश
5सरदार सिंह
6सुन्दर सिंह
7गुलाव सिंह
तथा 2मन्दिर भी जल कर राख हुऐ है मौका पर SDM रोहडू, SDP0 रोहडू, तहसील दार चडगाँव, SHO चडगाँव, तथा दमकल विभाग के कर्मचारी राहत बचाव में लगे हैं इस आग जनी में लगभग करोड़ से ज्यादा नुकसान हो सकता है दमकल विभाग तथा स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया है

Most Popular