कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव गुलेरिया ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रदेश, देश में बांटी जा रही विधायकों, लोकसभा, राज्यसभा सांसदों को करोड़ों रुपए पुरानी पेंशन व्यवस्था तुरंत रूप में बंद कर दी जाए, यह आग्रह उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से किया।
डाक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ओर जनता से गैस सब्सिडी व अन्य सरकारी लाभ छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और दूसरी ओर उन के अपने ही सांसद जो कि हम आम लोगों द्वारा वोट दे कर जनता की भलाई के लिए चुनाव में जीता कर भेजते हैं।
यह लोग जनता के पैसे से ही मौज मस्ती कर रहे हैं जनता की सुध तक नहीं ले रहे।
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा की साधन संपन्न विधायक सांसदों को स्वेच्छा से भारी भरकम सुविधाएं पेंशन का परित्याग कर लोगों में एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए था। लेकिन सत्ता मोह के चलते कुर्सी छोड़ नहीं पा रहे।
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने प्रधानमंत्री मोदी जी से निवेदन किया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते प्रदेश देश में कोरोनावायरस से लड़ने वाले प्रत्येक सरकारी गैर सरकारी कर्मचारियों को जो एक योद्धा की तरह अग्रिम पंक्ति में खड़े हो कर अपनी जान की परवाह किए बिना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं ,उन सभी सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को तुरंत पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें। कर्मचारी अधिकारी उन के परिवार सदैव प्रधानमंत्री मोदी के ऋणी रहेंगे।
Trending Now