Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलाठियोग हाटकोटी सड़क ऊपरी शिमला के बागवानों की जीवन रेखा : उमेश...

ठियोग हाटकोटी सड़क ऊपरी शिमला के बागवानों की जीवन रेखा : उमेश शर्मा

भारतीय जनता पार्टी ज़िला महासू प्रवक्ता उमेश शर्मा ने ठियोग हाटकोटी रोहड़ू सड़क के लिए केंद्र सरकार द्वारा 83 करोड़ रु की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा का आभार व्यक्त किया है।

उमेश शर्मा ने कहा कि ठियोग हाटकोटी सड़क ऊपरी शिमला के बागवानों की जीवन रेखा है और पूर्व कांग्रेस सरकार के समय यह सड़क उपेक्षा का शिकार रही और इसका निर्माण कार्य पूरा नही किया गया । मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा द्वारा तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ किये गए आंदोलन सड़क संघर्ष यात्रा के परिणाम स्वरूप और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू तो किया गया किन्तु इसे तय समयावधि में पूरा करने में तत्कालीन कांग्रेस सरकार नाकाम रही। चुनाव में श्रेय हासिल करने के लिए कांग्रेस सरकार ने आसान जगहों पर ही सड़क निर्माण को प्राथमिकता दी और कहा कि कांग्रेस ने इस सड़क पर खुब राजनीतिक की पर ये सड़क कैसे बन कर जल्द तैयार हो इस दिशा में कोई भी सकारात्मक प्रयास नही किए।

आज दोबारा भाजपा सरकार आने के बाद मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के प्रयासों के फलस्वरूप ऊपरी शिमला के लिए सबसे महत्वपूर्ण इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा।

Most Popular