मंडी : नेरचौक मेडिकल कॉलेज में महिला ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम बनिता देवी उम्र 30 पत्नी पवन गांव पलाहूटा डाकघर अपर बेहली तहसील सुंदर जिला मंडी की बताई गई है। जानकारी के अनुसार महिला दिमागी रूप से परेसान थी तथा गत तीन दिनों से अस्पताल में दाखिल थी। प्रातः 8 बजे के करीब अपने पति व अन्य परिजनों के साथ पोड़ियों के रास्ते कहीं जा रहे थे कि महिला ने अचानक अस्पताल की तीसरी मंजिल से छ्लांग लगा कर अपनी जान दे दी। महिला अपने पीछे दो लड़कियों को छोड़ गई बताई गई है।
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बल्ह राजेश ठाकुर ने करते हुऐ बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है , महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।