Monday, September 15, 2025
Homeशिमलारामपुर कार हादसे में व्यक्ति की मौत

रामपुर कार हादसे में व्यक्ति की मौत

जिला शिमला के रामपुर में झाकड़ी थाना के तहत मंगलाड नामक स्थान में राष्ट्रीय उच्च मार्ग से कार खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हुई।

मृतक राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के ज्यूरी उपमंडल कार्यालय में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार झाकड़ी ज्यूरी मुख्य मार्ग पर मंगलाढ खड़ड के पास निजी कार नम्बर न H.P.06A-1154 दुर्घटनाग्रस्त हुआ । जिसमें जोगेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस हादसे के कारण की जांच में जुट गई है।।

Most Popular